पाकिस्तान में कितने एक्सप्रेसवे, सबसे लंबा वाला सिर्फ 200 किलोमीटर का
पड़ोसी देश में कुल 12 एक्सप्रेस हैं, जिसमें 10 अभी बन रहे हैं, 2 चालू हैं.
इसमें सबसे बड़ा मनसेहरा से मुजफराबाद है, जो 200 किलोमीटर का है.
सबसे पुराना ऑपरेशनल पेशावर नॉर्दन बाइपास है, जो 32 किलोमीटर का है.
खानेवाल-लोधरन दूसरा ऑपरेशन एक्सप्रेसवे है, जो 103 किमी है.
रालोदेरो-सेहवान दूसरा बड़ा एक्सप्रेस होगा, जो अभी प्रस्तावित है.
सबसे छोटा इस्लामाबाद एक्सप्रेसवे है, जो महज 28 किमी का है.
65 किलोमीटर के पेशावर-तोरखाम एक्सप्रेसवे को 2023 में मंजूरी मिली.
पाक में अभी सिर्फ 135 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे ही ऑपरेशनल है.
इस्लामाबाद एक्सप्रेसवे सबसे चौड़ा 10 लेन का है, बाकी सभी 4 हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें