पटना में सबसे बड़ा अंडरग्राउंड मेट्रो

पटना मेट्रो का सबसे लंबा अंडरग्राउंड स्टेशन पटना के चिड़ियाघर के पास बनने वाला है.

यह जमीन से 17 मीटर नीचे और 355 मीटर लंबा होगा. 

मेट्रो ट्रेन के ट्रैक बदलने के लिए क्रॉसओवर का निर्माण किया जाएगा. 

यह पटना मेट्रो के भूमिगत और एलिवेटेड स्टेशनों में सबसे लंबा होगा.

यह मेट्रो स्टेशन दो मंजिला का होगा. 

इसके प्रथम तल पर टिकट काउंटर,एस्केलेटर और लिफ्ट सहित अन्य सुविधाएं होगी. 

वहीं दूसरे तल पर प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा.

वहां से यात्री अप और डाउन लाइन के लिए मेट्रो ट्रेन पकड़ सकेंगे. 

इस स्टेशन से रोज 1 लाख 41 हजार यात्रियों के आवागमन का अनुमान है.