लखनऊ अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है.
इस शहर में एक ऐसा खास मंदिर भी मौजूद है.
यह मंदिर अपने सौंदर्य और आध्यात्मिकता के लिए जाना जाता है.
चौक इलाके में बड़ी काली जी मंदिर प्रांगण में एक दुर्लभ मंदिर है.
यहां हनुमान जी अपने पुत्र मगरध्वज के साथ विराजमान हैं.
मंदिर के महंत स्वामी ने बताया कि पूरे भारत में ऐसे केवल दो मंदिर हैं.
यह मंदिर लखनऊ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.
करीबन 2000 वर्ष पहले यहां पर साधु संत साधना कर रहे थे.
उन्हें स्वप्न आया कि हनुमान जी चाहते हैं कि उनके और उनके पुत्र की मूर्तियां यहां स्थापित हो.
हनुमान जी का आदेश मानते हुए यहां मूर्ति की स्थापना की गई.