हमारे देश में भगवान कृष्ण को कई रूपों में पूजा जाता है.
भगवान कृष्ण को विष्णु का 8वां अवतार माना जाता है.
हिंदू धर्म में उन्हें कन्हैया, श्याम, केशव, द्वारकाधीश , वासुदेव जैसे कई नामों से बुलाया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं श्रीकृष्ण की मृत्यु कैसे हुई?
आज हम आपको बताएंगे कि भगवान कृष्ण ने अपना शरीर कहां त्यागा था.
श्री कृष्ण को गुजरात के सौराष्ट्र में भालका तीर्थ के पास तीर लगा था.
जीरू नाम के एक शिकारी ने श्रीकृष्ण को हिरण समझकर तीर चलाया था.
कहा जाता है श्री कृष्ण ने अपने प्राण भालका में त्यागे थे.
मंदिर भालका तीर्थ अब भगवान कृष्ण को समर्पित है.