भगवान राम के धनुष का वजन कितना था

Yamini Singh

Burst

भगवान राम जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे इसलिए क्योंकि उन्होंने हमेशा मर्यादा में रहकर सभी कर्तव्यों का पालन किया है. 

भगवान राम धनुर्धारी थे. उनका विवाह माता सीता से पिनाक धनुष तोड़ने के बाद ही हुआ था.

कहा जाता है कि भगवान राम अपने धनुष को सदैव अपने पास ही रखते थे.

कहा जाता है कि भगवान राम के धनुष में कई सारी असाधारण शक्तियां भी थीं. जिसे भगवान राम के अलावा कोई भी धारण नहीं कर सकता था.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर भगवान राम के धनुष का नाम और वजन कितना था. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

कहा जाता है कि भगवान राम ने अपने धनुष को स्वयं बनाया था. जिसका निशाना कभी भी विफल नहीं जाता था.

यह धनुष बांस से बना था. जिसके चलते इसका नाम कोदंड रखा गया था.

ये धनुष साढे़ पांच हाथ लंबा था और इसका वजन इसका वजन 2,000 पल यानी 100 किलो था.

वहीं बता दें, कई जगहों पर इस धनुष की लंबाई 7 पर्व भी बताई गई है.

ऑफिस के काम करने वालों के लिए ईमेल भेजना एक अहम हिस्सा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें