बेहद कम खर्च में, भारत की इन खूबसूरत वादियों में ले सकते हैं छुट्टियों का मजा!

Moneycontrol News July 22, 2024

By Roopali Sharma

भारत में एक से एक कई ऐसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां आप महज 8 हजार के बजट में आराम से घूम सकते हैं

खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन

अगर आपका बजट भी कम है तो इन जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं और इस वीकेंड बैग पैक करिए और एक शानदार बजट यात्रा पर निकल जाइए

घूमने का प्लान बनाएं

आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे बेहतरीन डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप मात्र 8 हजार रुपए से कम में घूम सकते हैं

डेस्टिनेशन के बारे में

अगर आप पहाड़ों में घूमना पसंद करते हैं तो मैक्लोडगंज की वादियों में एंट्री  कर सकते हैं. यहां खूबसूरत नजारों के साथ-साथ कई मंदिर भी हैं, जहां बड़ी  संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं

मैक्लोडगंज की वादियों में

पंजाब में स्थित अमृतसर सबसे सस्ती जगहों में से एक है. यहां के स्वर्ण  मंदिर के बारे में तो क्या ही कहना. स्वर्ण मंदिर में रहने से लेकर खाने तक की सारी सुविधाएं मिलती हैं

अमृतसर

लोनावाला महाराष्ट्र का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो लो बजट वाले लोगों के लिए एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. यह एक ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है

लोनावाला

पॉन्डिचेरी या पुडुचेरी भारत का एक खूबसूरत केंद्र  शासित प्रदेश है. 8 हजार के बजट में घूमने लायक ये बेस्ट जगह है. यहां का  खाना काफी टेस्टी होता है

पुडुचेरी

ऋषिकेश कई टूरिस्ट्स के लिए एक बेस्ट ट्रिप डेस्टिनेशन है. यहां की सबसे  अच्छी बात ये है कि आप 8000 से कम पैसों में भी आराम से घूम सकते हैं.  ऋषिकेश में कुछ खूबसूरत आश्रम हैं, जहां आप बिना खर्च किए रह सकते हैं

ऋषिकेश

कन्याकुमारी भी लो बजट टूरिस्ट स्पॉट है. यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का संगम देख सकते हैं

कन्याकुमारी

8 हजार बजट वालों के लिए यह बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है. शांतिप्रिय लोगों के  लिए गंगा किनारे बैठने का अनुभव कभी न भुलाने वाला अनुभव साबित हो सकता है

वाराणसी

अगर आप कभी नैनीताल नहीं गए हैं तो आपको इन मानसून में वहां की एक ट्रिप जरूर लेनी चाहिए. यहां रहना और खाना दोनों बहुत सस्ता है

नैनीताल

अगर आपका बजट भी है कम तो इन 8 जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, ये जगहें आपको देंगी शांति के साथ-साथ एक अलग अनुभव

एक अलग अनुभव