एक बार लगा दो ये मशीन 12 महीने कमा के देगी लाखों रूपए!
Moneycontrol News April 09, 2024
अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं तो जरूरी है पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल कर लें
हम आपको एक ऐसे खास बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं
ये बिनजेस है आलू के चिप्स (Potato Chips Manufacturing Business) बनाने का. इसके चिप्स को स्नैक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है
यहां हम जिस मशीन के बारे में बता रहे हैं उसकी कीमत सिर्फ 850 रुपये है. इसके अलावा इसमें Raw Material के लिए भी कुछ खर्च करना पड़ेगा
आज कल तुरंत तली हुई चिप्स खाने का चलन काफी चल रहा है. ऐसे में आप भी एक ठेला या दुकान खोलकर तुरंत Chips तलकर दे सकते हैं
दूसरा तरीका है कि आप इन्हें छोटे छोटे पैकेट्स में भरकर भी लोगो को दे सकते हैं
थोड़ा सा Skill जोड़ने के बाद ऐसे दुकान वालो से संपर्क बनाए जो Chips आदि बेचते है. तो धीरे धीरे आपका Network बढ़ेगा और आप इस छोटे से Business को काफी बढ़ा सकते है
आलू की चिप्स बनाने के लिए जितनी रुपये रॉ मैटेरियल में खर्च होते हैं, उससे 7-8 गुना कमाई की जा सकती है
अगर एक दिन 10 किलो आलू की चिप्स बन गई तो हजार रुपये की दिन भर में आसानी से कमाई हो जाएगी