Palm Leaf

पति के बगैर मां बनी महिला, पैदा किए 2 बच्चे, जानिए कैसे हुआ संभव?

Palm Leaf

हमारे देश में कोई महिला अगर बिना पति के मां बन जाए तो बवाल हो जाता है.

Palm Leaf

लेकिन विदेशों में सिंगल मदर बनना कोई गलत बात नहीं है. ऐसे ही 1 मामले के बारे में बता रहे हैं.

Palm Leaf

ब्रिटेन की रहने वाली लुसिंडा हार्ट नाम की महिला ने बिना शादी के 2 बच्चे पैदा कर दिए.

Palm Leaf

दरअसल, लुसिंडा ने आईवीएफ तकनीक (IVF) के जरिए दोनों बच्चों को जन्म दिया.

Palm Leaf

लुसिंडा ने बताया कि जब मैं 2012 में 36 साल की थी, तब मैंने आईवीएफ का इस्तेमाल किया.

Palm Leaf

IVF क्लिनिक की सलाह पर कोपेनहेगन में यूरोपीय स्पर्म बैंक से महिला ने डोनर की तलाश की.

Palm Leaf

लुसिंडा ने कहा- मैंने डोनर के स्पर्म के साथ 4 अंडे फ्रीज करवाए, जो मेरे लिए बिल्कुल परफेक्ट थे.

Palm Leaf

इनमें से 2 एग्स से लुसिंडा ने 2 बच्चियों को जन्म दिया, बाकी के 2 असफल हो गए.

Palm Leaf

लुसिंडा ने आगे कहा कि जब रफी 18 वर्ष की हो जाएगी तो वह स्पर्म डोनर पिता से मिल सकेगी.

Palm Leaf