टमाटर के बाद रुलाने लगा प्याज, जानें भाव

लखनऊ शहर में अब टमाटर के भाव गिर रहे हैं. 

अब टमाटर 35 रुपए से 40 रूपए किलो मिल रहा है.

अब टमाटर के बाद प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं.

एनसीसीएफ की ओर से वैन चला कर लोगों तक सस्ती प्याज पहुंचाई जाएगी. 

अलग-अलग क्षेत्रों में इस वैन के जरिए लगभग 25 रुपए किलो प्याज लोगों को दी जाएगी. 

एक व्यक्ति को दो किलो प्याज खरीदने तक ही अनुमति होगी. 

जिस तरह टमाटर वैन लोगों को सस्ते टमाटर उपलब्ध करा रही थी, वैसे ही अब प्याज वैन भी लोगों तक जाएगी.

दिल्ली एनसीआर में भारत सरकार के निर्देश पर एनसीसीएफ की ओर से 25 रुपए किलो प्याज वैन से पहुंचाए जा रहे हैं.

इस सप्ताह के अंत तक प्याज वैन चलना शुरू हो जाएगी.