सर्दियों घूमने के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये जगहें!

यूपी की राजधानी लखनऊ घूमने के लिए बेस्ट है.

लखनऊ का ला मार्टिनियर बॉयज स्कूल फ्रांस से कम नहीं. 

यह यूपी का सबसे खूबसूरत स्कूल है, जो 700 एकड़ में फैला हुआ है.  

गोमती रिवर फ्रंट गोमती के किनारे बना हुआ है. 

इसका व्यू गोवा के जैसा है, जिस कारण इसे लखनऊ का गोवा भी कहते हैं. 

लखनऊ का अंबेडकर पार्क गोमती नगर सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है. 

अंबेडकर पार्क के टॉप से आप पूरे लखनऊ को निहार सकते हैं.  

इंदिरा डैम लखनऊ से 20 किमी दूर है, जो काफी खूबसूरत है. 

लक्ष्मण मेला मैदान गोमती नदी के ठीक किनारे बना हुआ है.  

यह एक तरह से पार्क भी है और यहां भी आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं. 

कोहरे के बीच मरीन ड्राइव पर घूमना भी काफी बेस्ट रहेगा. 

गोमती नगर में बना हुआ एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र भी पिकनिक के लिए बेस्ट है.