चिकनकारी से लेकर चंदेरी तक, मात्र 200 में करें दिवाली शॉपिंग

लखनऊ अपनी ऐतिहासिक संस्कृति के लिए जानी जाती है. 

कला की धरोहर में एक महत्वपूर्ण रत्न है लखनऊ की चिकनकारी.  

इसकी विशेषता ने इसे विश्व स्तर पर मान्यता दिलाई है. 

दिवाली के लिए महिलाएं कपड़ों की खरीदारी कर रही है. 

इस मौके पर महिलाएं चिकनकारी को च्वॉइस बना रही है.  

लखनऊ के कुंदन मार्केट, चौक पर रमेश चंद्र अग्रवाल की दुकान है.  

रमेश पिछले 50 साल से कपड़े बेचने का कारोबार कर रहे हैं.   

यहां चिकनकारी के सूट 250 रुपए से शुरू होते है. 

यहां पर लेटेस्ट डिजाइन के सूट सही दाम में मिल जाते है.