40 हजार की 'पेपर सिल्क साड़ी'

चंदेरी और बनारसी साड़ी के साथ चिकनकारी साड़ियां काफी मशहूर हैं.

लखनऊ के शिल्प समागम मेले में  पेपर सिल्क साड़ी आई है.

जालौन के मोहम्मद दानिश ये साड़ी लेकर आएं है.

यह साड़ी छूने में एक कागज की तरह लगती है. 

इसकी कीमत 40 हजार रुपये है.

यह साड़ी 30 दिन में बनकर तैयार होती है. 

इस साड़ी को हाथों की बनी हुई पेपर सिल्क साड़ी कहते हैं. 

इस पर जरी कढ़ाई का गोल्डन वर्क किया जाता है.