लखनऊ में यहां मिल रहा सिर्फ 20 रुपये में छोला भटूरा

राजधानी लखनऊ अपने भोजन संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. 

नवाबों के शहर का नाम सुनते ही जुबां पर लजीज खाना और अतिथि सत्कार की मिठास छा जाती है. 

इस शहर में आप को हर गली चौराहे पर ऐसा स्वाद मिल जाएगा जो और दुकानों से उसे अलग बनाता है. 

इसी स्वाद की परंपरा को आज भी जीवंत रखने का काम देवीदीन सोनकर के छोले भटूरे की दुकान कर रही है.

1994 में शहर के कपूरथला में एक छोटी सी दुकान खोली गई. 

जिनके छोले भटूरे का स्वाद आज तक लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. 

अब इस दुकान की बागडोर संचालक राजू सोनकर के हाथों में है.

जिन्होंने अपने पिता की विरासत को बढ़ाते हुए ग्राहकों के स्वाद से कभी समझौता नहीं किया.

दुकान में छोले-भटूरे 20 रुपए प्लेट, चावल 10 रुपए और दही-बड़ा 25 रुपए में मिलते हैं.