ये हैं लखनऊ के 5 भव्य गणेश पंडाल
झूलेलाल वाटिका में लखनऊ का सबसे बड़ा गणेश पंडाल सजा है.
जिसको बनाने में लगभग 25 लाख रुपए का खर्च आया है.
पेपर मिल कॉलोनी के केदारनाथ मंदिर में विघ्नहर्ता को खड़ी हुई मुद्रा में स्थापित किया गया है.
यहां पर गणपति के हाथों में धनुष बाण है.
पत्रकारपुरम गणेश यहां पर गणेश प्रतिमा लगभग 10 फीट से ज्यादा ऊंची है.
यहां पर शिव परिवार के साथ उन्हें स्थापित किया गया है.
आलमबाग में गणेश पंडाल को फूलों से सजाया गया है.
यहां पर गणपति बप्पा को दो हाथियों पर स्थापित किया गया है.
लखनऊ शहर में एक बड़ा निजी मॉल है, जहां गणेश देवा को अखबारी कागजों से बनाया गया है.
यह प्रतिमा लगभग 10 फीट की है और अलग-अलग रंग-बिरंगे कागजों से बनाई गई है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी