लखनऊ में बना है हैरान करने वाला जंगल, खूबसूरती जीत लेगी दिल

लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के रेनफॉरेस्ट की तर्ज पर एक जंगल बना है. 

लगभग 30 साल की मेहनत के बाद 25 एकड़ में यह पूरा जंगल फैला चुका है.

बड़े और घने पेड़ों से घिरे हुए इस जंगल में एक छोटा सा लकड़ी का घर बनाया गया है.

इसके अलावा इसी घर के ठीक बगल में स्विमिंग पूल भी बनाया गया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत है. 

इस अजूबे को लखनऊ के रहने वाले एससी शुक्ला ने बनाया है. 

इन्होंने यहां पर कई प्रकार के मसाले, पान, आम के साथ कई दुर्लभ पेड़ भी लगाए हैं. 

यह जंगल लखनऊ शहर के मोहान रोड से थोड़ा आगे नरोना गांव में बना हुआ है. 

इसमें प्रवेश करते ही बड़े घने पेड़ और जंगल नजर आता है. 

साथ में एक छोटा सा लकड़ी का खूबसूरत सा घर भी बनाया गया है.