गोरखपुर में इस दिन को PM मोदी करेंगे वंदे भारत को रवाना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 3:40 बजे रवाना होगी और रात 8:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 

इसके बाद 9 जुलाई से यह ट्रेन हर शनिवार को छोड़कर नियमित रूप से 6 दिन लगातार लखनऊ गोरखपुर के बीच दौड़ेगी. 

लखनऊ से गोरखपुर तक का वंदे भारत ट्रेन का किराया मात्र 727 रुपए रखा गया है, 

जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1476 रुपए तय किया गया है. 

देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत लखनऊ गोरखपुर के बीच शनिवार को छोड़ बाकी सभी 6 दिन चलेगी.

लखनऊ और गोरखपुर के बीच जो वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी उसकी गाड़ी संख्या 22549/22550 है. 

गाड़ी संख्या 22549 गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जुलाई से शुरू होगी. 

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 06:05 बजे रवाना होगी. 10:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी.