34 साल पहले ही FLOP हो गई होतीं माधुरी दीक्षित

माधुरी ने साल 1984 में आई फिल्म अबोध से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

माधुरी की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद

माधुरी ने लगातार 8 और फ्लॉप फिल्में दी. ऐसे में लगा कि

माधुरी का करियर अब बॉलीवुड में खत्म हो गया है. तभी

माधुरी के हाथ सुभाष घई की फिल्म राम लखन लगी.

राम लखन साल 1989 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म ने

माधुरी की किस्मत बदल दी. यह माधुरी की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.

8 फ्लॉप फिल्में देने के बाद माधुरी को सुभाष घई ने सुनहरा मौका दिया था.

अगर 35 साल पहले माधुरी के हाथ ये फिल्म नहीं लगती तो शायद उनका करियर डूब गया होता.