खाते खाते थक जाएंगे…खत्म नहीं होंगे ये पकवान
मध्य प्रदेश का रीवा शहर अपने अलग खानपान और जायके के लिए मशहूर है.
इस शहर का नाम मन में आते ही 56 तरह के पकवान याद आ जाती है.
रीवा के शिल्पी प्लाजा के पास छप्पन भोग नाम का एक रेस्टोरेंट है.
यहां खाने के शौकीन यहां 56 भोग की थाली खाने के लिए आते है.
साथ में 56 तरह की मिठाइयों के लिए भी यह दुकान फेमस है.
रीवा के छप्पन भोग रेस्टोरेंट की इस थाली में 56 तरह के व्यंजन रहते है.
यह विशेष थाली 2600 रुपए में बनकर तैयार होती है.
इस एक थाली में 5 से 6 लोग आराम से खाना खा सकते हैं.
यहां के फास्टफूड को भी लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.