MP का मिनी गोवा, कपल्स के लिए है बेस्ट

मंदसौर में एक गांव है, जिसका नजारा गोवा जैसा है. 

चंबल नदी के किनारे 'कंवला' गांव को लोग मिनी गोवा से जानते हैं. 

मंदसौर से 120 किमी दूर एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है. 

जहां बड़ी संख्या में कपल्स यहां एंजॉय करने पहुंचते हैं. 

मंदसौर के हिंगलाजगढ़ किले में पुरातन संग्रहालय है. 

यहां कई प्राचीन मूर्तियां हैं, जो इतिहास को समेटे हुए है. 

मंदसौर में शिवना नदी के तट पर पशुपतिनाथ मंदिर है.

यहां संसार की एकमात्र ऐसी प्रतिमा है जिसके आठ मुख हैं.

मंदसौर में तेलिया तालाब है.

कपल्स शाम को अपना समय यहीं बिताते नजर आते हैं.