ये है MP का दूसरा सबसे बड़ा तालाब....

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को ‘सिटी ऑफ लेक्स’ कहते हैं. 

मध्यप्रदेश के रीवा को लोग तालाबों या झीलों का शहर कहते हैं. 

एक जमाना था जब रीवा में 3 हजार से ज्यादा तालाब हुआ करते थे. 

आज भी हर 10 किमी के दायरे में यहां तालाब दिख जाएगे. 

मध्यप्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा तालाब भी रीवा में स्थित है.  

इस तालाब का नाम गोविंदगढ़ का तालाब है.  

इस तालाब के किनारे सुंदर किला भी स्थित है. 

जो अब फाइव स्टार होटल में तब्दील हो चुका है.  

इस तालाब से पहाड़ का दृश्य भी दिखाई देता है.