मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी पवित्र और बड़ी नदियों में से एक है

KRISHNA SAHU

मानसून में नर्मदा का वेग दखते ही बनता है, उसकी गति तेज होती है

मंडला जिले में इस बार नर्मदा नदी का रौद्र रूप देखने को मिला

 इसका प्रसिद्ध रपटा घाट और छोटा रपटा पुल पूरी तरह डूब गया था

नर्मदा मां पुल से 5 फीट और खतरे के निशान से 3 फीट ऊपर बह रही थी

 ये नजारा मोबाइल में कैद करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी

जिला प्रशासन ने बैरिकेट लगाकर लोगों को नजदीक जाने से रोका

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें