गजब की दीवानगी! इंडियन क्रिकेट फैंस की

गजब की दीवानगी! इंडियन क्रिकेट फैंस की

क्रिकेट के लिए इंडियन फैंस की दीवानगी किसी से भी छिपी नहीं है

वर्ल्ड कप की हार के बाद कई लोगों के दिल टूटे

क्रिकेट के लिए भारतीय फैंस ने ऐसी अतरंगी चीजें की हैं जिन्हें जानकर आप भी दंग रहे जाएंगे

दिल्ली के एक स्कूल स्टूडेंट गजोधर को इस महीने की शुरुआत में स्कूल से सस्सपेंड किया गया

दरअसल मैथ के पेपर में हर सवाल के जवाब में गजोधर ने थाला लिखा था. CSK के कप्तान एमएस धोनी के लिए IPL में इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है

इससे भी ज्यादा दीवानगी की हदें फैंस ने आज तक पार की हैं

एक वक्त था जब मुंबई में लोग सुनील गावस्कर के घर के बाहर दर्शन के लिए खड़े रहते थे

जम्मू में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान जब ब्रॉडकास्टिंग में समस्या आई तो सैंकड़ों क्रिकेट फैंस ने केबल टेलीविजन ऑफिस पर ही पत्थर बरसाना शुरू कर दिए

एक फीमेल फैन तो राहुल द्रविड़ से मिलने हैदराबाद से बेंगलुरु पहुंच गई और फिर वहां से जाने से इनकार कर दिया

अगर आप 21वीं सदी के क्रिकेट प्रेमी हैं तो आप गौतम को तो जानते ही होंगे

वहीं आदमी जो भारत के हर मैच में शरीर पर तिरंगा बनाकर Tendulkar 10 अपनी बॉडी पर लिखवाकर हाथ में तिरंगा लिए दिखाई देता है

जब सचिन तेंदुलकर ने रिटायरमेंट ले ली थी तो गौतम ने Miss U भी अपने शरीर पर बाकि चीजों के साथ ऐड करवाया था

ऐसे ही दिलदार फैन हैं राम बाबू. राम बाबू धोनी के फैन हैं और उनके शरीर पर तिरंगे के रंगों के साथ Dhoni 7 लिखा हुआ होता है

भले ही राम बाबू, गौतम के बाद आए हों लेकिन वो भी धोनी के लिए हमेशा मैदान में आते हैं

रवींद्र की मंगेतर सोनिया ने एक शर्त रखी थी कि शादी तभी होगी जब वो धोनी के साथ एक तस्वीर क्लिक करवा लेंगे

2009 में धोनी की फैन फॉलोइंग इस लेवल पर बढ़ गई थी कि पूरे रांची में उनके चेहरे की तस्वीर वाली पतंगें भी उड़ाई जा रही थीं

2007 वर्ल्ड कप के दौरान जमशेदपुर के रहने वाले सारुण शर्मा ने अपनी किडनी को सेल पर रख दिया था

वर्ल्ड कप देखने के लिए वेस्ट इंडीज के खातिर उन्होंने ये फैसला लिया था

कहते हैं कि एक किडनी के साथ तो कोई भी जी सकता है लेकिन भारत को वेस्ट इंडीज में वर्ल्ड कप जीतते हुए देखने का मौका बार-बार नहीं आता