भेलपूरी नहीं, ट्राई करें मैगी भेल

मैगी को बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी पसंद करते हैं.

कम वक्त में कुछ बनाना हो तो मैगी है बढ़िया ऑप्शन.

सादी मैगी के अलावा मैगी की भेल भी बनाई जा सकती है. 

दो पैकेट मैगी लें और बिना खोले ही हाथों से क्रश कर लें.

पैन में एक चम्मच तेल लें, बिना पानी के मैगी को फ्राई कर लें.

हरी मिर्च, प्याज और टमाटर को पहले से ही काटकर रख लें. 

बाउल में मैगी निकालें, प्याज, टमाटर टमैटो केचप मिक्स करें.

मैगी भेल में नींबू का रस डालकर बीकानेरी सेव भी मिला दें.

हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए टेस्टी मैगी भेल तैयार है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें