Magnetic Man से फेमस था ये शख्स, आखिर क्या था 'सुपरपावर' का सच?
1930 में जन्मे मलेशिया के इस आदमी का नाम लियु थो लिन था.
ये मैग्नेटिक मैन के नाम से फेमस हुआ क्योंकि उसके शरीर पर धातु चिपक जाता था.
वो 2 किलो तक का कोई भी सामान और कुल 36 किलो तक की चीजें चिपका लेता था.
फिर वैज्ञानिकों ने उसकी जांच करने का फैसला किया. मलेशिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेकनोलॉजी
के वैज्ञानिकों ने पाया कि उसके शरीर में कुछ भी असमान्य नहीं है.
उन्होंने लिन के स्किन में ज्यादा फ्रिक्शन पाया जो आम लोगों से काफी ज्यादा था.
स्किन की ये कंडीशन उसे विरासत में अपने पूर्वजों से मिली थी
उसके पोतों के शरीर की स्किन भी इसी तरह की थी.
साल 2013 में लिन की 83 साल की उम्र में मौत हो गई थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें