Image Credit: Canva

Mahashivratri में व्रत के नियम का विशेष महत्व!

by Roopali Sharma | FEB 23,  2025

महाशिवरात्रि का पर्व शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था

Image Credit: Canva

ऐसे में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग इस दिन मंदिर जाते हैं और शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं

Image Credit: Canva

Mahashivratri के पर्व में सबसे ज्यादा उपवास का महत्व होता है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि उपवास में किन नियमों का पालन करना जरूरी होता है. चलिए जानते हैं  

Image Credit: Canva

महाशिवरात्रि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, घर के मंदिर की सफाई करें, शिवलिंग पर अभिषेक करें और भगवान शिव को बेल पत्र और बेर चढ़ाएं

Image Credit: Canva

Bathing & Worship

व्रती  विवाहित महिलाएं माता पार्वती को सुहाग का प्रतीक चूड़ियां, बिंदी और सिन्दूर   चढ़ाएं

Image Credit: Canva

Suhaag's Material

यदि आप महाशिवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो दिन में सोने से बचें. पूरा दिन शिव का स्मरण करें और मन को शांत रखें. तभी व्रत का फल प्राप्त होता है

Image Credit: Canva

Avoid Sleeping

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान आप तरह-तरह के फल खा सकते हैं. आप साबूदाना, मखाना खीर, सूखे मेवे खा सकते हैं

Image Credit: Canva

Eating

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान तामसिक भोजन जैसे प्याज और लहसुन जैसे Tamasic Foods से परहेज करना चाहिए

Image Credit: Canva

Don't Eating

महाशिवरात्रि पर उपवास का महत्व आत्म-शुद्धि में भी मदद करता है, आपकी एकाग्रता, आत्म-अनुशासन और Inner Peace में सुधार करता है

Image Credit: Canva

Benefit