महाकालेश्वर में क्यों की जाती है 'भस्म आरती'

बाबा भोलेनाथ की नगरी उज्जैन पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.

देश-विदेश से लोग भोले बाबा की नगरी में पहुंचते  हैं.

भगवान शिव की नगरी में एक मंदिर स्थिति है.

यह मंदिर 12 ज्योर्तिलिंगो में से एक है.

इस मंदिर को महाकाल मंदिर के नाम से जाना जाता है.

आइए जानते हैं महाकाल के मंदिर में क्यों होती है भस्म आरती.

बाबा भोलेनाथ इकलौते ऐसे भगवान है जिनका पहनावा बहुत ही साधारण है.

मृग की छाल और भस्म ही मुनका वस्त्र और आभूषण रहा है.

यही वजह है भगवान शिव की उज्जैन के महाकालेश्वर में भस्म से आरती की जाने की.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें