यह राजा थे अचूक निशानेबाज, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

डॉ. करणी सिंह बीकानेर राजपरिवार के 23वें और अंतिम महाराज थे.

करणी सिंह 1952 से 1977 तक बीकानेर से लगातार 5 बार सांसद रहे. 

करणी सिंह का रिकॉर्ड था कि उन्होंने सारे चुनाव निर्दलीय जीते थे.

आखिरी चुनाव में 1 लाख से कम वोट से जीते.

तो खुद की लोकप्रियता कम मानकर संयास ले लिया.

करणी सिंह 1961 में अर्जुन अवार्ड पाने वाले देश के पहले निशानेबाज थे.

करणी सिंह 5 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे.

4 सितंबर 1988 को उनका निधन हो गया. 

महाराजा करणी सिंह की बेटी और पौत्री ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया.