BHEL ने अपने  निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न!

Moneycontrol News March 11, 2024

भारत Heavy Electricals Limited ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबेगर रिटर्न दिया है

Heavy Electricals Limited कंपनी को NTPC से 9,500 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है

 7 मार्च को कंपनी के शेयरों में 0.88% की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक 257.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है 

स्टॉक का 52-वीक हाई 271.90 रुपये और 52-वीक लो 67.63 रुपये है

कंपनी के पास कुल 1,14,425 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. LIC की कंपनी में 9.62% हिस्सेदारी है

 इस कंपनी को थर्मल पावर कारोबार की दिग्गज कंपनी NTPC से 1600 मेगावाट का सिंगरौली थर्मल पावर प्रोजेक्ट का एक आर्डर मिला है

कंपनी को पिछले महीने हरियाणा Power Generation Corporation Limited से भी ऑर्डर मिला था 

पिछले एक महीने में BHEL के शेयरों में 19 फीसदी की तेजी आ चुकी है

वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 246% का मुनाफा हुआ है

पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 895 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है