Yamini Singh
26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. यह पर्व हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले बड़े त्यौहारों में से एक है.
इस दिन मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ का विवाह हुआ था.
कहा जाता है कि जो भी लड़की इस दिन सच्चे मन से शिव-पार्वती का व्रत रखती है भगवान उसको मनचाहा जीवनसाथी प्रदान करते हैं.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि शिवजी जैसा जीवनसाथी पाने के लिए लड़कियों को कैसे महाशिवरात्रि का व्रत रखना चाहिए.
अच्छे पति के लिए महिलाएं, महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ-सुथरा कपड़ा पहन लें. इस दिन काला और ग्रे रंग का कपड़ा न पहनें.
इसके बाद मंदिर या पूजा घर को साफ कर गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लें.
अब शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, शहद और शुद्ध जल से अभिषेक करें.
साथ ही शिवलिंग पर फूल, बेल पत्र और धतूरा अर्पित करें. शिवलिंग के पास धूप-दीप जलाएं. शिव चालीसा और भगवान शिव के मंत्रों का भी जाप करें.
महादेव को मिश्री, खीर, मिठाई और बेर का भोग लगाएं और माता पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करें.
महाशिवरात्रि के व्रत का पारण दूसरे दिन सूर्योदय के बाद करें और इस दिन नमक, अन्न का सेवन न करें.
चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जिसमें एक नहीं अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं. यही कारण है कि चुकंदर का सेवन करने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं.