महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को हुआ था.
महेश बाबू ने 4 साल की उम्र में 'नीड़ा' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था.
फिल्म Okkadu से महेश बाबू ने एक्टर के तौर पर शुरुआत की.
महेश बाबू एक फिल्म के 40 से 50 करोड़ रुपये लेते हैं.
महेश बाबू की नेट वर्थ 256 करोड़ रुपये है.
'बिजनेसमैन' फेम एक्टर को गाड़ियों के कलेक्शन का शौक है.
महेश बाबू ने साल 2006 में नम्रता शिरोडकर से शादी की थी
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के दो बच्चे हैं सितारा और गौतम.
महेश बाबू ने दो गांवों को गोद लिया है. Burripalem और Siddhapuram.
महेश बाबू जितने बेहतरीन एक्टर हैं उतने ही वो एक सिंगर भी हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें