मकर संक्रांति पर 8 चीजों का दान लाएगा सौभाग्य 

मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष 15 जनवरी को मनाया जाएगा.

इस दिन कुछ चीजों का दान करने से कष्ट, दुख-दर्द दूर होते हैं.

पं. विनोद सोनी पौद्दार के अनुसार, दान से जीवन खुशहाल होता है.

खिचड़ी जरूर दान करें, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.

तिल, गुड़ के दान से मान-सम्मान और धन लाभ प्राप्त होता है.

इस दिन नमक का दान अवश्य करें, अनिष्टों का नाश होता है.

नए वस्त्र और घी का दान करने से आप सेहतमंद रह सकते हैं.

7 प्रकार का अनाज दान करने से घर में अन्न की कमी नहीं होती.

गरीबों को काला कंबल देने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी.