डायबिटीज मरीज भी खा सकते हैं ये राजा-महाराजा वाली मिठाई!

जयपुर अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए फेमस है. 

साथ ही ये अपने व्यंजनों के लिए भी मशहूर है.  

ऐसी ही एक ख़ास मिठाई है, जिसके विदेशी लोग भी दीवाने हैं.  

इस अनोखी मिठाई का नाम है मक्खन बड़ा.  

जयपुर के चारदीवारी बाजार में सांभर वाला स्वीट्स है. 

ये मिठाई राजा महाराजाओं से लेकर मुख्यमंत्री की पसंद है. 

ये घी, मैदा और दही से बनती हैं, फिर इसमें मिठी चाशनी दी जाती है.  

डायबिटीज के परेशान लोग भी इस मिठाई का आंनद ले सकते हैं.  

लोगों की डिमांड के हिसाब से इसकी कीमत 500 रूप किलों हैं.