ये है दिल्ली का हांटेड महल...गूंजती हैं डरावनी आवाजें! 

चाणक्यपुरी के जंगल में मालचा महल है. 

जो अपनी डरावनी स्थिति के लिए फेमस है. 

इस महल को 1325 में सुल्तान फिरोज ने बनवाया था.  

1985 में बेगम विलायत अपने परिवार के साथ यहां रहने लगीं.  

इसके बाद इस जगह को विलायत महल कहने लगे.  

महिला बिना बिजली-पानी के अपने 10-11 कुत्तों के साथ यहां रहती थीं. 

62 साल की उम्र में बेगम ने 1993 में आत्महत्या कर ली. 

उनके परिवार के लोग भी यहीं एक-एक करके मर गए.  

कहा जाता है कि इसी परिवार के लोग अब यहां भूत बनकर रहते हैं.