समुंदर में रहता है, फिर भी हाथी है इस जानवर के नाम में

सदर्न एलीफेंट सील अंटार्कटिका के प्रमुख शिकारी जानवरों में माने जाते हैं.

सील होने के बाद भी देखने में हाथी की तरह दिखते हैं.

इनका अनुवांशकीय तौर पर हाथियों से कोई संबंध नहीं है.

ये खूब सारा खाना खाने के लिए मशहूर होते हैं.

फिर भी ये जानवर खुराक के लिए बहुत ही चूजी होता है.

जबकि अंटार्कटिका में इन्हें खाने के लिए बहुत कुछ मिलता है.

ज्यादातर ये अपनी फेवरेट चीजें ही खाते हैं.

नर एलिफेंट सील पानी से निकल कर महीनों तक खाना तलाशते हैं.

उसके बाद दो से तीन महीनों तक तब कुछ नहीं खाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें