खांसने से टूटी शरीर की सबसे मजबूत हड्डी!

हमारे शरीर की सबसे मजबूत हड्डी जांघ की होती है

ये किसी बड़ी दुर्घटना की वजह से ही टूट सकती है

चीन के फुजियान प्रांत से आई अजीब घटना ने हैरान कर दिया

यहां 35 साल की जांघ की हड्डी खांसने से टूट गई 

जब उसका टेस्ट हुआ, तो शख्स की हड्डियां काफी कमज़ोर निकलीं

बोन डेंसिटी कम होने की वजह कोल्ड ड्रिंक निकली 

इसमेे फॉस्फोरिक एसिड होता है, जो नुकसानदेह है

ये एसिड शरीर में कैल्शियम ग्रहण करने की क्षमता कम करता है

शख्स कोल्ड ड्रिंक खूब पीता था, इससे हड्डियां कमज़ोर हो गईं