-50 डिग्री में 2000 KM अकेले यात्रा करेगा शख्स

34 साल के सैम नवंबर में अंटार्कटिका को अकेले पार करेंगे, बिना किसी बाहरी सपोर्ट के.

z

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

उनकी ये यात्रा करीब 2000 किलोमीटर की होगी.

उन्हें -50 डिग्री सेल्सियस तापमान में इस यात्रा को करना पड़ेगा.

वो अंटार्कटिका में बर्कनर आइलैंड से अपनी यात्रा को शुरू करेंगे. फिर साउथ पोल की ओर जाएंगे.

इतने दिन तक बर्फ में टिकने के लिए सैम को हर दिन 7600 कैलोरी का खाना खाना पड़ेगा.

वो अपने साथ 165 किलो सामान ले जाएंगे, जिसे वो स्लेज से खींचेंगे.

इसमें से 127 किलो खाना और ईंधन होगा.

सैम ने कहा कि वो सेना में रह चुके हैं, इस वजह से वो शारीरिक रूप से फिट हैं.

वो काफी वक्त से अपनी यात्रा के लिए ट्रेनिंग भी कर रहे हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें