इस गांव का दामाद है रावण, दशहरे पर होती है पूजा...
दशहरे पर पूरे देश में रावण को जलाया जाता है.
मध्यप्रदेश के मंदसौर का एक समाज रावण की पूजा करता है.
मान्यता है कि रावण की पत्नी मंदोदरी नामदेव समाज की बेटी है.
जिस कारण मंदसौर रावण का ससुराल हुआ.
शहर के खानपुरा में रावण की 41 फीट ऊंची प्रतिमा मौजूद है.
जहां विशेष समुदाय के लोग रावण को पूजते हैं.
दामाद होने के कारण रावण की यहां विधि विधान पूजा होती है.
रावण दहन के पहले लोग क्षमा-याचना करते हैं.
मान्यता है कि रावण के पैर पर धागा बांधने से बीमारी दूर होती है.
दिल्ली का 'खूनी दरवाजा', आती है आत्माओं की आवाजें!
दिल्ली का 'खूनी दरवाजा', आती है आत्माओं की आवाजें!