ठंड में भी मिलेगा आम, छत पर उग रही है ये वैरायटी

 ऐसा बहुत कम होता है जब सर्दी के मौसम में आम के बौर आए.

भारतीय प्रजाति के आम के पेड़ों में बौर फरवरी-मार्च के बाद मिलता है.

लखनऊ के विनोद पांडेय को वेजिटेबल मैन ऑफ लखनऊ कहां जाता है.

उन्होंने पिछले 30 साल से बाजार से सब्जियां नहीं खरीदी है. 

विनोद के प्रवेश द्वार पर पुदीना और छोटी इलायची लगी हुई है.  

जब आप अंदर जाएंगे तो घर की बालकनी पर बैंगन और नींबू मिल जाएंगे. 

विनोद ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने पहाड़ी चेरी भी उगाई है. 

छत पर आपको कद्दू, तरोई, खीरा, हरी मिर्च, लाल मिर्च जैसी वैरायटी मिल जाएंगी.  

इससे पहले टमाटर, मूली समेत तमाम सब्जियां थीं.