ये है दुनिया का सबसे अनोखा आम, मिलती है मुंह मांगी कीमत
Moneycontrol News June 4, 2024
By Roopali Sharma
इस साल लखनऊ समेत देश के कोने-कोने में मलिहाबाद के आम धूम मचाने वाले हैं
आम धूम मचाने वाले हैं
इस बार यहां कई किस्मों के नए आम पक रहे हैं. इनमें एक ऐसा आम भी है जो एक साथ दो स्वाद देता है
तमाम वैरायटी के नए आम
इसका स्वाद खट्टा और मीठा दोनों होता है. साथ ही इसका वजन एक किलो का होता है. इसकी लंबाई एक हाथ के पंजे के बराबर होती है
इसका स्वाद खट्टा और मीठा दोनों होता है
दरअसल इस आम का नाम है
मल्लिका
जो कि लखनऊ शहर के मलिहाबाद बाग में उगाया गया है. इस आम की मांग देश के साथ ही विदेशों तक है
आम की मांग देश के साथ ही विदेशों तक है
यह आम बाजार में 60 से 100 रुपये किलो बिकता है. कई ऐसे ग्राहक और विदेश के किसान हैं जो मल्लिका
आम के लिए मुंह मांगी रकम
तक देने के लिए तैयार है
आम के लिए मुंह मांगी रकम देते है
क्योंकि मल्लिका का स्वाद चौसा लंगड़ा और दशहरी पर भारी पड़ता है. इसकी गुठली पतली होती है.
जून से लेकर जुलाई
तक यह पककर तैयार हो जाता है
जून- जुलाई में पककर तैयार हो जाता है
इस आम के अंदर गूदा भरपूर होता है. यह एक किलो का होता है. खाने में काफी हल्का होता है, इसीलिए लोग इसे ज्यादा से ज्यादा पसंद करते हैं
एक आम 1 kg का होता है
मल्लिका आम में किसानों को
ज्यादा फायदा भी हो रहा है, क्योंकि यह आम 60 से लेकर 100 रुपये तो कभी-कभी 200 रुपए किलो तक बिकता है
किसानों को ज्यादा फायदा
कम जगह पर छोटे पौधे पर हमेशा फलता है. हर साल यह आम आता है. इसी वजह से किसानों के लिए भी है मुनाफे का सौदा होता है
किसानों के लिए भी है मुनाफे का सौदा