तुलसी की मंजरी से करें ये उपाय, माता लक्ष्मी होगी प्रसन्न 

कार्तिक माह में तुलसी की पूजा का विधान है. 

तुलसी को घर की लक्ष्मी भी माना गया है.  

यह मंजरी तुलसी के सिर पर बोझ मानी गई है.

इसीलिए इसे तोड़ देना चाहिए इससे लक्ष्मी माता खुश होती है. 

देवघर के ज्योतिषाचार्य नंदकिशोर मुद्गल ने इस पर जानकारी दी है. 

इस साल तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी एक ही दिन 23 नवंबर को है. 

तुलसी की मंजरी को शालिग्राम पर अर्पण करने से लक्ष्मी को पौधे की योनि से छुटकारा मिलता है. 

साथ ही घर में धन संपदा में वृद्धि होती है और माता लक्ष्मी का वास रहता है. 

हफ्ते में मंगलवार और रविवार के दिन तुलसी पौधे पर उग आई मंजरी को नहीं तोड़ना चाहिए.