कमाल की मिट्टी, इसके लेप से होगी कई बीमारियां दूर

पुराने समय में लोग गीली मिट्टी शरीर पर लगाकर रोग दूर करते थे. 

गंगा की जलोढ़ मिट्टी के अंदर तमाम गुण पाएं जाते हैं.  

जो शरीर के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते हैं.

इस मिट्टी से स्नान करने पर शरीर को राहत मिलती हैं. 

कृषि विभाग के विशेषज्ञ प्रो. अशोक ने इस पर जानकारी दी है.  

वे बताते हैं गंगा की मिट्टी कई रोगों में रामबाण का काम भी करती है.  

गंगा की मिट्टी में बालू और शील्ड अधिक पाया जाता है. 

बालों के साथ ये शरीर को स्वच्छ कर शीतलता प्रदान करती है.  

इस मिट्टी का प्रयोग शरीर में जलन होने वाले हिस्से पर किया जाता है.