हैरान कर देंगे तुलसी के पत्ते के फायदे 

कई लोगों के घरों में तुलसी का पौधा मिल जाएगा.

ये पूजा के लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही इसमें औषधीय गुण छुपे हैं.

कोडरमा में आयुर्वेद की जानकार शिवानी जोशी ने इस पर जानकारी दी है.

शिवानी ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा में तुलसी के पौधे का काफी उपयोग है.

तुलसी की जड़ से किडनी एवं पथरी तक की बीमारी से राहत मिलती है.

इसके अलावा सर्दी, खांसी और बुखार में इसके पत्ते का सेवन करे.

मानसिक परेशानी में खाली पेट गर्म पानी के साथ तुलसी पत्ते का सेवन करे.

महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान तुलसी के पत्ते या बीज का उपयोग करे.

जिससे इस दौरान होने वाली तकलीफों में राहत मिलती है.

कील मुंहासों से बचाव के लिए तुलसी के पत्ते का पाउडर बनाकर लेप लगाएं.