सीताफल की खेती से किसान मालामाल!

मराठवाड़ा के किसान अब आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. 

इन दिनों बीड जिला के बीड तालुका के सुशी गांव के  कामरान शेख चर्चा में हैं. 

पेशे से शिक्षक शेख ने सीताफल (शरीफा) की खेती की है. 

महाराष्‍ट्र के इस किसान को अब बंपर कमाई हो रही है.

शेख ने 2020 में साढ़े तीन एकड़ में 1100 सीताफल के पौधे लगाए थे.

सीताफल के पौधे लगाने पर 20000 रुपये खर्च किए थे.

इन दिनों सीताफल की कटाई चल ही है और रेट 150 रुपये प्रति किलो है.

यह सीताफल पुणे और मुंबई के बाजार में जा रहे हैं. 

शेख को एक महीने में 3.5 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ है.