ये है दुनिया की सबसे भयानक छिपकली, शक्ल देखते ही उड़ जाएंगे होश

दुनिया में जीव-जंतुओं की कई प्रजातियां मौजूद हैं.

इनमें से कोई अजीब तो कोई बहुत डरावनी दिखती हैं.

ऐसी ही छिपकली की एक प्रजाति मरीन इगुआना है.

इसकी शक्ल को देखते ही आपके होश उड़ जाएंगे.

क्योंकि, इसकी शक्ल और शरीर किसी राक्षस से कम नहीं लगती है.

दुनिया की ये एकमात्र छिपकली है, जो जमीन के साथ समंदर में भी रह सकती है.

मरीन इगुआना छिपकली आमतौर पर काले या भूरे रंग की होती हैं.

लेकिन, इनका रंग इनकी उप-प्रजाति और निवास स्थान के आधार पर अलग हो सकता है.

बता दें कि इसका साइंटिफिक नाम एम्बलिरिन्चस क्रिस्टेटस है.