भारत का वो गांव, जो पूरे 'एशिया में है सबसे साफ', हर घर में है टॉयलेट
मेघालय के मॉलिनॉन्ग को भारत का ही नहीं, एशिया का सबसे साफ गांव माना जाता है.
इसी वजह से इसे 'भगवान का बगीचा' के तौर पर भी जाना जाता है.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
गांव मेघालय की राजधानी, शिलॉन्ग से सिर्फ 78 किमी दूर है.
'डिस्कवर इंडिया' की ओर से 2003 में 'एशिया का सबसे साफ गांव' का खिताब मिला था.
गांव में साक्षारता दर 100 फीसदी है.
इस गांव के हर घर में साल 2007 से शौचालय है.
गांव में आपको हर तरफ बांस से बने डस्टबिन देखने को मिल जाएंगे.
यहां पर प्लास्टिक बैन है.
सिगरेट पर भी पाबंदी है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें