री-रिलीज के बाद बन सकता है इस फिल्म का सीक्वल

Sanskriti

Burst

'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज के साथ सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई है.  

मावरा हुसैन ने कनेक्ट सेन से बात करते हुए कहा कि अगर 'सनम तेरी कसम 2' बनती है तो वो फिल्म का हिस्सा बनने में खुशी महसूस करेंगी.  

 मावरा ने ये भी बताया कि अगर उन्हें फिल्म का हिस्सा बनना मुमकिन नहीं है, तो उन्हें कोई दुख नहीं होगा.  

 मावरा हुसैन ने कहा कि अगर कोई और एक्ट्रेस इस फिल्म में नजर आती है, तो उन्हें खुशी होगी.  

 मावरा ने दीपक मुकुट की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म की सक्सेस का श्रेय उन्हें ही जाता है.

 फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने साल 2016 में रिलीज होकर 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन फ्लॉप हो गई थी.  

14 फरवरी 2025 को फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया और अब तक 32.75 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.  

मावरा हुसैन ने दीपक मुकुट को डिजर्विंग बताया, जिन्होंने फिल्म की सफलता में बड़ा योगदान दिया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें