ऐसा भागा 4 रुपये का ये 'चवन्नी शेयर', निवेशक बन गए करोड़पति
बाजार में कई निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं.
ये ऐसे शेयर होते हैं जो कम और लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देते हैं.
इस लिस्ट में मयूर यूनीकोटर्स के शेयरों का नाम भी आता है.
इस शेयर ने 15 साल की अवधि में निवेशकों को करोड़पति बना दिया.
15 वर्ष पहले 72,000 रुपये का निवेश अब 1 करोड़ का हो गया है.
इस शेयर ने साबित किया है कि लंबी अवधि में निवेश ही फायदेमंद है.
2008 में मयूर यूनीकोटर्स के शेयरों का भाव करीब 4 रुपये था.
अब इस शेयर की कीमत 560 रुपये है.
डिस्क्लेमर: शेयरों में निवेश सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह से करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें