Mazagon Dock के शेयरों को मिला बड़ा ऑर्डर

Mazagon Dock के शेयरों को मिला बड़ा ऑर्डर

Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में आज 21 दिसंबर को करीब 5 फीसदी तक की तेजी आई है

इस समय यह स्टॉक 3.09 फीसदी बढ़कर 2109.45 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है

वहीं इंट्राडे में स्टॉक ने 2144.90 रुपए के लेवल को छू लिया था. दरअसल, कंपनी को डिफेंस मिनिस्ट्री से बड़ा ऑर्डर मिला है

ऑर्डर के तहत भारतीय तट रक्षकों के लिए छह जहाजों का निर्माण किया जाना है

इस खबर के चलते आज निवेशक स्टॉक में जमकर दांव लगा रहे हैं

कंपनी ने छह NGOPV के निर्माण और वितरण के लिए रक्षा मंत्रालय के Acquisition विंग के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है

 पहला जहाज रक्षा मंत्रालय द्वारा एडवांस पेमेंट जारी होने की तारीख से 41 महीने में और बाद के जहाजों को पांच महीने के अंतराल पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा

15 दिसंबर को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि 7,500 DWT मल्टी Purpose हाइब्रिड पॉवर्ड वेसल्स की तीन यूनिट्स के निर्माण के लिए 

इंडिविजुअल शिपबिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट के तहत एक यूरोपीय क्लाइंट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. यह कॉन्ट्रैक्ट 4.2 करोड़ डॉलर का है