MBA चाय के बाद अब स्वाद लें  MBBS डोसे का

जयपुर के खाने-पीने का स्वाद लोगों को खूब भाता है.  

इस शहर में भारत के कोने-कोने के प्रसिद्ध खाने का स्वाद मिलेगा.

राजपार्क इलाके की पंचवटी सर्किल पर अन्नू भाई MBBS रेस्तरां है.

ये साऊथ इंडियन फूड के लिए सबसे ज्यादा फेमस है.

यहां डोसे की एक-दो नहीं, बल्कि 100 प्रकार की वैरायटी मिलती है.

डोसा में सबसे फेमस पनीर चीज डिलाइट डोसा, मशरूम सेजवान डोसा, बटर मंचूरियन डोसा आदि है.

यहां मसाला डोसा की कीमत 80 रुपये से लेकर 210 रुपये हैं.

यहां सैंडविच, पास्ता, उत्तपम की भी कई वैरायटी मिलेगी.

रेस्टोरेंट संचालक अन्नू बताते हैं एमबीबीएस का  फुल फॉर्म 'मियां बीवी बच्चों सहित' है.