आपके दिल का दर्द और प्यार समझ लेगा रोबोट!
आपके दिलचीन में दुनिया का पहला इमोशनल रोबोट बनाया गया है का दर्द और प्यार समझ लेगा रोबोट!
इंसानी भावनाओं को समझने वाला ये रोबोट उसी के मुताबिक प्रतिक्रिया देगा
Guanghua No 1 नाम के इस रोबोट को चीन ने हाल ही में पेश किया
फुडान यूनिवर्सिटी में बनाए गए रोबोट को वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया
रोबोट में कुल चार भावनाएं हैं, जिन्हें वो दिखा सकता है - खुशी, गुस्सा, दुख और आनंद
इस रोबोट को खासतौर पर बुजुर्गों की ज़रूरतों को ध्यान रखकर बनाया गया है
ये न सिर्फ उनकी शारीरिक तौर पर सेवा करेगा, उनकी भावनाएं भी समझ सकेगा
काफी सर्वे के बाद इस ह्यूमेनॉइड रोबोट को वैज्ञानिकों ने विकसित किया
ये पहला रोबोट है, जो आर्टिफिशियल के साथ इमोशनल इंटेलिजेंस से लैस है
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें